उत्तराखंड : नौकरी के लिए 25 की किलोमीटर की दौड़! एक की मौत, एक की किडनी खराब

देहरादून : उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती खासी चर्चाओं में रही है। भर्ती फिर से चर्चा में है। इस भर्ती के दौरान 25 किलोमीटर की दौड़ लगाते वक्त चमोली के एक व्यक्ति की दौड़ पूरी करने के बाद मौत हो चुकी है। जबकि उत्तरकाशी जिले के एक युवक की स्थिति भी खराब हो गई।

आलम यह है कि पानी नहीं मिलने के कारण उसकी किडनियों में दिक्कत हो गई। युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने जो कारण बताए हैं। वह बेहद चौंकाने वाले हैं। भर्ती में पुरुषों के लिए 25 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में पहले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उत्तरकाशी धनारी के ग्राम बगसारी निवासी विनय मटूड़ा दौड़ लगाते हुए पानी की व्यवस्था न होने के करण अचानक बेहोश हो गया था।

डिहाइड्रेशन के कारण इनकी दोनों किडनी प्रभावित हो गयी। पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने अस्पताल जाकर विनय से भेंट की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित इस फिजिकल टेस्ट के दौरान गोपेश्वर चमोली निवासी युवा सूरज प्रकाश भी बेहोश होकर कालग्रसित हुए थे।

घटना पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सवाल आयोग और सरकार पर भी हैं कि 25 किलोमीटर की मैराथन जैसी दौड़ में अभ्यर्थियों को पानी की सुविधा तक नही दी गयी।

भर्ती प्रक्रिया के नियम पहले ही विवादित रहे हैं। इस प्रकार की घटना पर उन्होंने इन युवकों को सरकार की ओर से उचित सहायता राशि दिए जाने की मांग की भी है।

शेयर करें !
posted on : August 3, 2021 9:27 pm
error: Content is protected !!