उत्तराखंड: लोगों को 23 लाख का चूना लगाकर हो गया था फरार, अब हुआ गिरफ्तार

 

देहरादून: पुलिस ने वांटेड अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत लगातार अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून पर सीबी संख्या 5/17 जो सेक्टर देहरादून में प्रचलित है। अंजना नेगी निरीक्षक सीबीसीआईडी देहरादून ने 2017 में थाना विकासनगर देहरादून में मुकमदा दर्ज कराया था।

इनामी चिट फंड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3/4/ 5 क, ख, ग और आरबीआई एक्ट की धारा 45(5), जिसमें जनपद देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों से मुनाफा कमाने का लालच देकर धनराशि जमा करा कर धोखाधड़ी की गई जिसमें लोगों से करीब 22 से 23 लाख रुपए की हेराफेरी की गई।

इस पर सेक्टर देहरादून पर अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर साक्ष्य संकलन किया गया जिस पर सेक्टर अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक महोदय लोकजीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में 12 अगस्त को सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त सुरेंद्र वर्मा निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा रोड थाना राजपुर देहरादून को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम
1.निरीक्षक भारत सिंह विवेचक.
2.उप निरीक्षक सुनीलकुमार.
3.कांस्टेबल असलम .
4.कांस्टेबल बृजेश.
5.कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह.

शेयर करें !
posted on : August 13, 2021 5:01 pm
error: Content is protected !!