उत्तराखंड : 6 दिन में टूट गया 2 साल का रिकार्ड, अभी नहीं थमेगी रफ्तार


देहरादून: लाॅकडाउन के बाद मौसम भी बदला-बदला नजर आ रहा है। मई शुरू हो चुका है और अब भी ठंड का एहसास हो रहा है। धामों और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो चुकी है। बारिश और ओलों से किसानों के साथ ही आम लोग भी परेशान हैं। पिछले साल जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई थी। वहीं, इस साल दो साल का रिकार्ड सिर्फ 6 दिन में टूट गया। इस बात से मौसम विज्ञानी भी हैरान है

ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि मई माह के पहले छह दिन में इस साल इतनी ज्यादा बारिश हुई, जितनी पिछले दो सालों के दौरान पूरे माह में नहीं हुई। मई की बारिश का पिछले दो साल का रिकॉर्ड इस साल केवल छह दिनों में टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 6 दिनों में 34.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। यह सामान्य बारिश से 237 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि पिछले दो सालों में मई माह में केवल 20 मिमी से भी कम बारिश हुई थी।

2019 में पूरे मई में 12.5 और 2018 में 17.3 मिमी बारिश हुई। उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य है। लेकिन, इस साल कुछ ज्यादा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य है।

शेयर करें !
posted on : May 7, 2020 2:05 pm
error: Content is protected !!