देहरादून। राज्य में 4 PCS अफसरों के तबादले किये गए हैं। देहरादून से SDM वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा का टिहरी तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा टिहरी से देहरादून लाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर UKSSSC से हटाकर SDM देहरादून लाया गया है। हिमांशु कफल्टिया को परीक्षा नियंत्रक UKSSSC बनाया गया है।