posted on : मार्च 13, 2023 10:58 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : खनन माफिया के साथ गठजोड़, SSP ने 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

देहरादून : SSP दलीप सिंह कुँवर ने देर रात बड़ा एक्शन लिया है. SSP दलीप सिंह कुंवर ने देर रात 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर किया. 2 पुलिसकर्मियों को निलम्बित भी किया गया है।

विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को SSP ने लाइन हाजिर किया. देर रात ही सभी को पुलिस लाइन में आमद कराने के सख्त निर्देश  दिए थे. SSP को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पछवादून क्षेत्र में खनन हो रहा है और पुलिस की इसमे संलिप्तता है. लगातार मिल रही खनन की शिकायतों पर एसएसपी ने कडा एक्शन लिया.

निलंबित पुलिस कर्मी

1- अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
2- कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून

इनको किया लाइन हाजिर

  • कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर.
  • कॉन्स्टेबल रविंद्र चौहान विकासनगर.
  • कांस्टेबल रजनीश विकासनगर.
  • कांस्टेबल मोहन विकासनगर.
  • कांस्टेबल मोनू विकास नगर.
  • कांस्टेबल गणेश विकासनगर.
  • कांस्टेबल मुकेश पुरी सहसपुर.
  • कांस्टेबल इरशाद सेलाकुई.

error: Content is protected !!