उत्तराखंड: नहर में डूबी कार में मिला कंकाल, दो साल पहले हुआ था हादसा

ऋषिकेश: ऋषिकेश में कार में एक कंकाल मिला है। करीब दो साल पहले पिता-पुत्र कार समेत नहर में डूब गए थे। उस वक्त तीन साल के बच्चे का शव तो बरामद हो गया था। लेकिन, पिता का शव नहीं मिल पाया था। इन दिनों नहर में मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिससे नहर सूखी हुई है।

अब दो साल बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार तथा लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है। सोमवार की सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार अप्रैल 2022 में चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल अपने तीन साल के बेटे राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था। घटना के दिन तीन साल के राघव बंसल का शव ते बरामद हो गया था लेकिन अर्चित बंसल और कार का कुछ पता नहीं चला।

शेयर करें !
posted on : May 27, 2024 12:08 pm