प्रदीप भट्ट ने मांगा रेख आर्य का इस्तीफा, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में अनियमितता का आरोप

 

देहरादून: जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के स्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।

BIG NEWS : उत्तराखंड से लापता हुआ IAS, मंत्री ने जताई अपहरण की आशंका, SSP को लिखी चिट्ठी

भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के ड्रीम योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला शक्ति केंद्र, राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के साथ ही महिलाओं के शोषण के खिलाफ लड़ने वाले वन स्टॉप सेंटर के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग एजेंसी टीडीएस के माध्यम से लगभग 350 कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई थी।

उन्होंने कहा कि टीडीएस एजेंसी की ओर से पिछले 8 माह से कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया और न ही कर्मचारियों का पीएफ जमा किया गया। साथ ही कर्मचारियों के वेतन से जीएसटी काटे जाने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिला शशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में केंद्रीय योजनाओं के संचालन के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के चयन में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। पहले टीडीएस कम्पनी और बाद में लखनऊ की ए-स्क्वेयर कम्पनी को वर्क आर्डर जारी करने में धांधली हुई है।

SONU SOOD NO 1: दिल्ली, बिहार में नहीं मिला इलाज, सोनू सूद ने पहुंचाया ऋषिकेश

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री का अपने अधीनस्थ निदेशक के अपहरण और गुमसुदगी की शिकायत पुलिस को देना और एक आईएएस अधिकारी का अपने विभागीय मंत्री को सूचना दिए बगैर छुट्टी पे जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पर मंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्यवाही होनी चाहिए। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को अपने विभाग में हो रही अनियमितताओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल स्तीफा दे देना चाहिए।

IMA में कोरोना का कहर, 110 अधिकारी और कैडेट्स कोरोना पाॅजिटिव

भट्ट ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उनसे मांग की है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में संचालित हो रही केंद्रीय योजनाओं में मानव संसाधन उपलब्ध कराने का काम उपनल, पीआरडी या राज्य की ही किसी अनुभवी आउटसोर्सिंग एजेंसी को देने की मांग की है। उनको वर्क आर्डर देने से पूर्व ये शर्त रखी जाए कि जो कर्मचारि उक्त योजनाओं में काम कर रहे थे, उन्ही लोगों को फिर से नियुक्ति दी जाए। वे लोग एक साल से कार्य कर रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : September 23, 2020 8:09 am
<
error: Content is protected !!