पुलिस ग्रेड-पे मामला : अपीलों से कुछ नहीं होता, फैसला लीजिए साहब, भारी बारिश में भी जुटे पुलिस परिवार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिवार 4600 ग्रेड-पे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पुलिस परिवारों मांग नहीं मान जाने के खिलाफ गांधी पार्क में विरोध जताया। इस दौरान ग्रेड-पे आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई।

पुलिस परिवारों से सरकार के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन नहीं करने की अपील की थी, लेकिन अपीलों का कोई असर नजर नहीं आया। तेज बारिश के बीच भी पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर सांकेतिक विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर पहुंची और विरोध जताया।

कैनिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी मामले में बयान जारी कर आंदोलन नहीं करने की अपील की थी। डीजीपी और अन्य अधिकारी भी लगातार पलिस परिवारजनों से प्रदर्शन नहीं करने की मांग कर रहे थे, लेकिन उसका कोई असर नजर नहीं आया। पुलिस परिवारों का कहना है कि अपीलें तो ठीक हैं, लेकिन उनकी मांग का क्या होगा। मांग परी कर दीजिए, आंदोलन खुद ही समाप्त हो जाएगा।

शेयर करें !
posted on : July 25, 2021 11:48 am
<
error: Content is protected !!