उत्तराखंड: 25 मई के बाद ऐसा होगा कोविड कर्फ्यू, 10 जून तक का बन रहा प्लान!

देहरादून: राज्य में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए 25 मई तक कोविड कर्फ्यू को विस्तार दिया गया हैं। सरकारी आंकड़ों में रफ्तार हो भी रही है। साथ ही रोजाना 7 से 8 हजार तक लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। इन आंकड़ों से सरकार थोड़ा राहत की सांस भी ले रही है और उत्साहित भी है। इसीको देखते हुए सरकार ने 25 मई के बाद के लिए नया प्लान तैयार कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सरकार ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। 24 मई को कोविड कर्फ्यू के दौरान कोरोना के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद जो भी बेहतर होगा, उस पर निर्णय लिया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने का कहना है कि कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं।

हालांकि उन्होंने साफतौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बात के संकेत जरूर दिए कि 24 मई तक मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील दे सकती है। लेकिन, इस बीच अगर मामलों में बढ़ोतरी हुई तो सरकार कर्फ्यू को जारी रखेगी और इनमें और सख्त करने का भी निर्णय ले सकती है।

UTTARAKHAND : राज्य में 18 मई बढ़ाया गया Covid कर्फ्यू, सख्ती से होगा लागूं

 

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने अगले 14 दिन के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत कोरोना के मामले कम होने पर बाजारों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन, 10 जून तक सरकार शाम को बाजार खोलने के पक्ष में नहीं है। सरकार का मानना है कि शाम के समय बाजारों में ज्यादा भीड़ होती है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

राहत की बात यह है कि राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद मैदानी जिलों में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है। 12 मई से 18 मई के बीच देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिविटी रेट 15-16 फीसद तक पहुंच गया है। नैनीताल जिले में अब भी यह रेट 20 फीसदी से अधिक है।

शेयर करें !
posted on : May 21, 2021 11:47 am
<
error: Content is protected !!