राजनीति : भाजपा को हरदा की ललकार, अधूरी छोड़ दी एक लाइन…

अल्मोड़ा: पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अपने गांव मोहनरी में हैं। दिल्ली से लौटने के बाद हरीश रावत पहले क्वारंटीन में रहे। फिर सड़कों पर उतर आए। इस बात को लेकर कांग्रेस में भी फूट पड़ गई। इसके बाद हरीश रावत नाराज होकर अपने गांव चले गए। हालांकि उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर नहीं की, लेकिन अब उन्होंने एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है।

प्रस्तावित धरने को समाप्त

कहा यह जा रहा था कि पूर्व सीएम हरीश रावत, सीएम त्रिवेंद्र रावत की प्रस्तावित धरने को समाप्त करने की बात कहकर सक्रियता से दूर हो गए, लेकिन इसमें एक बड़ी बात यह भी सामने आई थी कि उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत की शिकायत हाईकमान से की थी। फिलहाल हरीश रावत अपने गांव मोहनरी में हैं।

फेसबुक पोस्ट में कहा

हरदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनकी आम पार्टियों से किसी को क्या परेशानी हो सकती है, यह समझ से परे है। रावत ने कहा कि वानप्रस्थ की ओर बढ़ते व्यक्ति को ललकारोगे, कहीं ऐसा ना हो कि उसने फिर धनुष उठा लिया तो सोच लो।

स्थानीय उत्पादों को बढ़ाने की कोशिश

इन दिनों हरदा वेबीनार के जरिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। रावत के मुताबिक राजनीतिक सक्रियता के आरोप के कारण ही उन्होंने नशा मुक्ति अभियान छोड़ दिया। उन्होंने इशारों-इशारों में सिर्फ दो ही कार्यक्रम राजनीतिक किए। पहला गंगा-गन्ना यात्रा और दूसरा गैरसैंण यात्रा।

पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए

दोनों कार्यक्रम ही पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए किए गए थे। इस समय वे सिर्फ प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाने के काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा की भाजपा को इसमें राजनीति दिखाई देती है तो किसी को इसमें सामांतर…. दिखाई देता है। उन्होंने इस लाइन का पूरा नहीं किया, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : July 7, 2020 3:46 pm
<
error: Content is protected !!