खजाना भरने के लिए जनता पर बोझ डाल रही सरकार : कविंद्र इष्टवाल

देहरादून : कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष एक तरफ कोरोना वायरस महामारी की मार और दूसरी ओर अब लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि की मार एक तरह से आम लोगों के लिए चौतरफा मार कही जा सकती है। क्योंकि महामारी के चलते कई दिनों तक लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक-1 लागू होने के बाद जहां लोग पटरी पर आने का प्रयास कर रहे हैंं। वहीं, दूसरी और डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रहे इजाफे ने आम जनमानस को झकझोर दिया है।

लोगों का आरोप है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट की हालत बनी हुई है तब इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर एक सप्ताह के भीतर डीजल तथा पेट्रोल के दामों में केंद्र सरकार द्वारा तीन से चार रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है तथा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वृद्धि आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इन तमाम हालातों के चलते कहा जा सकता है कि केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार अपने खजाने भरने के लिए आम लोगों की परवाह नहीं कर रही है।

पेट्रोल तथा डीजल की बिक्री से दोनों ही सरकार को खासी कमाई हो रही है। इसके चलते आम जनमानस की बजट तथा तथा बढ़ती हुई महंगाई की चिंता सरकार को नहीं रह गई है। आज यह कार्यकरम प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में हुआ

शेयर करें !
posted on : June 26, 2020 1:22 am
<
error: Content is protected !!