उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, जुलाई में आएंगी भर्तियां, शुरू कर दें तैयारी

देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भर्ती निकालने की तैयारी चल रही है। जुलाई महीने में समूह-ग की बंपर भर्तियां होंगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगर आपको भी सरकारी नौकरी की चाह है, तो अभी तैयारियों में जुट जाएं।

विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक जैसे 1300 समूह-ग के पदों पर भर्ती के अधियाचन (सिफारिश) विभिन्न विभागों से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल चुके हैं। इनका अध्ययन शुरू कर दिया गया है। जिन विभागों से प्रस्ताव के साथ नियमावली नहीं आई है, वह मंगाई जा रही है।

अन्य विभागों से भी अधियाचन आने का सिलसिला जारी है। लिहाजा, आयोग ने तय किया है कि सभी सिफारिश आने के बाद वह जुलाई महीने में भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करेंगे। तब तक इन पदों की संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच सकती है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी एक जैसी अर्हता वाले पदों के लिए एक ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आयोग पुरानी भर्तियों को पूरा करने में भी जुटा हुआ है।

शेयर करें !
posted on : May 18, 2022 2:25 pm
error: Content is protected !!