उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, तेज कर दें पुलिस बनने की तैयारी

देहरादून: लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी. रेणुका देवी ने कहा कि कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानसिक दक्षता परीक्षा को तिथियां निर्धारित की जाएं।

कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों का फिजिकल कराए जाने के लिए राज्य के 13 जिलों में 20 भर्ती केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों का फिजिकल 15 मई से कराने और परीक्षा के लिए 60 दिन का समय निर्धारित कर प्रति दिन हर भर्ती केंद्र में 400 अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

दूसरी ओर आयोग अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुट गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर कोशिश की जा रही है कि 15 मई से फिजिकल सभी जिलों में शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : May 7, 2022 11:49 am
error: Content is protected !!