उत्तरकाशी: डांडा देवराणा मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें VIDEO

नौगांव: आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से देवराणा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। डांडा देवराणा रुद्रेश्वर महाराज का धाम है। यहां हर साल मेला लगता है। यह में लोगों की आस्था का केंद्र है। 65 गांवों के आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज के प्रति लोगों में जो श्रद्धा है, वह अद्भुत है।

 

इस मेले में हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। यह रंवाई क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है। इस मेले की खास बात यह है कि यहां देव माली मंदिर के ऊपर बने लकड़ी के शेर की पीठ पर चढ़ कर मूर्ती को दूध का स्नान करवाने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन करवाते हैं और देवता अपनी जनता को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

 

65 गांव के आराध्यदेव रुद्रेश्वर महाराज के नाम से असाढ़ माह में देवराणा में डांडा की जातर होती है। यह स्थान समुद्रतल से करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर चारों ओर से देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है।

YouTube video

शेयर करें !
posted on : June 23, 2024 8:08 pm