उत्तराखंड : महंगाई का डबल अटैक, अब पानी पीना भी होगा महंगा!

देहरादून : महंगाई लोगों का बजट बिगाड़ रही है। राज्य में एक अप्रैल से बिजली और पानी दोनों ही महंगे होने जा रहे हैं। बिजली के दामों में बढ़ोतरी का पहले ही ऐलान हो चुका है। वहीं, अब पानी के दाम बढाए जाने का फैसला भी कर लिया गया है।

हर साल की तरह इस साल भी एक अप्रैल से राज्य में पीने का पानी भी नौ से 15 फीसदी तक महंगा हा जाएगा। इस लिहाज से लोगों को हलक तर करने के लिए 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।

शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय होता है। यहां बिल में हर साल 15 फीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है। दो नल होने पर बिल में नौ फीसदी और दो से अधिक नल होने पर 15 फीसदी तक की वृद्धि की जाती है।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : एक अप्रैल से लगेगा महंगाई का करंट, साढ़े 27 लाख से अधिक लोगों को झटका!

जल संस्थान हर तीन माह में पानी के बिल जारी करता है। वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में तीन महीने में 1385 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है। इस लिहाज से हर महीने 461 रुपये लोगों को चुकाना पड़ता है। लेकिन, एक अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।

अभी तक जल संस्थान औसत के हिसाब बिल तय करता है। कई जगह पानी के मीटर नहीं लगे हैं। लेकिन, देहरादून कें मेंहूवाला क्लस्टर योजना के तहत आने वाले क्षेत्रों के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में पानी के मीटर लग गए हैं। लोगों को मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल देना पड़ेगा। इतना ही नहीं लोगों को मीटर के लिए 16 रुपये अलग से चुकाने होंगे। ऐसे में इस क्षेत्र में पानी की बिल ज्यादा देना होगा।

शेयर करें !
posted on : March 19, 2023 2:30 pm
error: Content is protected !!