घबराएं नहीं : अब डाकिया घर आकर दे जाएगा पैसा

देहरादून: कोरोना के कारण लाॅकडाउन है। इसके चलते लोग पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। सक्षम लोग तो एटीएम पर जा सकते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अब डाकिया आपके घर आकर पैसा दे जाएगी। कुछ डाकघरों में न केवल स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि कई ऐसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिनका लाभ आप घर बैठे भी ले सकते हैं।

घर पर मिलेगा पैसा
डाक विभाग की ओर से उन सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनके खाते पोस्ट पेमेंट बैंक में खुले हुए हैं। ऐसे खाताधारक अगर घर से बाहर नहीं निकल सकते तो वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उनकी रिक्वेस्ट के आधार पर डाक विभाग की ओर से डाकिया सीधा घर पहुंचेगा।

दूसरे बैंक से भी निकासी
अगर आपका किसी दूसरे बैंक में खाता है तो भी आप डाक घर जाकर पैसा निकाल सकते हैं। डाक विभाग के मुताबिक, ऐसे लोगों के लिए यह प्रावधान है कि उनका खाता नो योर कस्टमर यानी केवाईसी अपडेट होना चाहिए। इसके बाद आधार नंबर बताकर उनका फिंगर प्रिंट लिया जाएगा। बड़ी डाक शाखाओं से एक ग्राहक को दस हजार रुपये और गांवों के छोटे डाकघरों से पांच हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकती है।

शेयर करें !
posted on : April 10, 2020 12:53 pm
error: Content is protected !!