उत्तराखंड : शाम को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक आज शाम पांच बजे सचिवालय में होगी। इस बैठक में सरकार कई अहम फैसलों पर फैसला ले सकती है। 14 जून से होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र को लेकर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बजट के प्रारूप पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। विभागों के बजट पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। 14 जून से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया गया है। इस सत्र में बजट पेश किया जाएगा।

इस बार सरकार ने बजट को जनता के सुझावों के अनुरूप बनाने का दावा किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। बजट में धामी की झलक दिख सकती है।

राज्य सरकार पर भू-कानूनों को लेकर भी दबाव लगातार बना हुआ है। ऐसे में सरकार भू कानून को लेकर भी कदम आगे बढ़ा सकती है। फिलहाल सबकी नजरें धामी कैबिनेट की बैठक पर हैं।

शेयर करें !
posted on : June 10, 2022 11:32 am
<
error: Content is protected !!