posted on : मार्च 16, 2023 4:31 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड: बढ़ रहा है खतरा, अगर आपको भी है ये समस्या, तो रहें सतर्क

देहरादून: इन्फ्लूएंजा H3-N2 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में भी मामले सामने आ चुके हैं अपर मसचिव स्वास्थ्य ने पहले इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की थी। अब उन्होंने विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की है।

अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी इन्फ्लूएंजा के अधिकतर मरीजों में बुखार व खांसी के लक्षण होते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
डायबिटीज, हृदय रोग से पीड़ित लोग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, मोटापे से ग्रस्त और बच्चों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। अस्पतालों में दवा, आईसोलेसन, बेड, ऑक्सीजन, मास्क और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम कर लिए हैं।

लोगों को हाथ धोना, खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

error: Content is protected !!