उत्तराखंड : सरकारी स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर, एक अप्रैल से शुरू होगी ये योजना

देहरादून: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए मिड डे मील के तहत पौष्टिक भोजन दिया जाता है। अब सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से बच्चों को मिड-डे मील में दूध मिलेगा।

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा। एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को सौ एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा।

छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : March 26, 2022 11:10 am
<
error: Content is protected !!