UTTARAKHAND BREAKING : गये थे शादी की दावत खाने, हो गया कोरोना, अब तक इतने लोग पाॅजिटिव

देहरादून : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 लोग पिछले दिलों हुई शादी के दौरान कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि एक मसूरी के डाॅक्टर और 6 लोग टनकपुर में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

आज मसूरी के एक डाक्टर और कुछ दिन पहले पाजीटिव पाए गए दूल्हे के संपर्क में आए छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। कांवली रोड इंद्रेशनगर निवासी युवक के पाजीटिव आने के बाद दुल्हन सहित ससुराल पक्ष के 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। इनमें छह की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। कई लोगों को पहले की क्वारंटीन किया जा चुका है, जबकि अन्य लोगों को क्वारंटी करने की तैयारी चल रही है।

वहीं, दूसरी ओर टनकपुर में शनिवार रात कोरोना के छह और नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों को आइसोलेट करने की तैयारी कर ही है। हालांकि अब तक इन लोगों की केस हिस्ट्री सामने नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के लिए यही सबसी बड़ी चिंता है कि आखिर इन लोगों को कोरोना हुआ कैसे है। कोरोना के सोर्स का पता नहीं चलने पर अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।

शेयर करें !
posted on : July 12, 2020 8:22 am
<
error: Content is protected !!