STF की बड़ी कार्रवाई, इनामी गिरफ्तार, 3 हजार किलोमीटर दूर छुपा था बदमाश

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है। STF टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की गयी कि इनामी बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा। उत्तराखंड एसटीएफ ने करीब तीन हजार किमी दूर दक्षिण भारत यानी तमिलनाडु में छिपे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर उत्तराखंड में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। मूल रूप से बदमाश पश्चिमी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी, उत्तराखंड में चोरी और लूट की वारदात के बाद से फरार था। बदमाश पर पुलिस ने दस हज़ार का इनाम घोषित किया था। चार साल से राज्य पुलिस बदमाश की तलाश में थी। एसटीएफ ने आरोपी की कुंडली खंगाली तो उसकी लोकेशन दक्षिण भारत में मिली।

प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स STF द्वारा संयुक्त टीम STF व दून पुलिस की बनाते हुए भेजा गया, जिसपर आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त टीम एसटीएफ और दून पुलिस का गठन किया। जिस पर आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

शेयर करें !
posted on : February 4, 2021 4:50 am
error: Content is protected !!