उत्तराखंड : मैदान से पहाड़ तक बिगड़ा मौसम, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मिजाज

देहरादून: मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट बदली। मैदान में धूलभरी आंधी ने लोगों को परेशान किया। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। वहीं, पहाड़ में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। उधर, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

शेयर करें !
posted on : May 29, 2023 5:29 pm
error: Content is protected !!