उत्तराखंड : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मिजाज

देहरादून : मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है| राज्य के अन्य जिलों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है| तीन मार्च को छोड़कर बाकी दिनों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चौबीस घंटे में चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कुछ इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

उत्तराखंड : दो भर्तियां, 3 लाख से ज्यादा युवा होंगे शामिल, ये है परीक्षा की डेट 

अलर्ट के अनुसार राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। दून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री बने रहने की संभावना है।

उत्तराखंड : खाई में गिरा बारातियों का वाहन, 2 की मौत, 10 घायल

राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगस्तमुनि, जखोली, मुन्स्यारी, ऊखीमठ, धारचूला जैसे इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली। इससे मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा गिर गया।

शेयर करें !
posted on : March 1, 2023 11:30 am
<
error: Content is protected !!