उत्तराखंड: दून के अभिनव ने हासिल किए 99.60 प्रतिशत अंक, बने टॉपर

  • टॉपर बने डीएसबी इंटरनेशन स्कूल गुमानीवाला के छात्र अभिनव उनियाल।

  • अभिनव ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

देहरादून: सीबीएसई के स्टूडेंट्स लंबे वक्त से अपनी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सीबीएसई ने रिजल्द जारी कर दिया। 12वीं के परिणामों में दून के 85.39 स्टूडेंट्स सफल रहे। इस बार भी लड़िकियों ने ही बाजी बारी। लेकिन, टॉपर बने डीएसबी इंटरनेशन स्कूल गुमानीवाला के छात्र अभिनव उनियाल। अभिनव ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

उत्तराखंड: लंबे इंतजार के बाद आया सीबीएसई का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ताया कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएंगे। अभिनव मूल रूप से टिहरी जिले के चमियाला के बिलेश्वर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गुमानी वाला में रहता है।

अभिनव का कहना है कि वो प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करते थे और मोबाइल के साथ ही सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर कर रखते थे। मोबाइल का यूज केवल जरूरी कामों के लिए ही करते थे। यही उनकी सफलता का आधार भी रहा।

शेयर करें !
posted on : July 22, 2022 2:25 pm
error: Content is protected !!