उत्तराखंड के बुरी खबर : पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF जवान शहीद

देहरादून: एक तरफ जहां देश दीपावली की खुशियां मना रहा है. वहीं, उत्तराखंड के लिए एसओसी से बुरी खबर आई है. सीमा पर अचानक तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाक की इसी फायरिंग का जवाब देते हुए देवभूमि का लाल शहीद हो गया.

शुक्रवार को पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। पाकिस्तान ने एलओसी के पास कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया. बारामूला में भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए फायरिंग की जिसमे उत्तराखंड निवासी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए. जवान राकेश डोभाल के शहादत की खबर से घर में कोहराम मच गया है। साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के अनुसार बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी का नाम संतोषी डोभाल है। जवान की एक 9 साल की बेटी है। राकेश डोभाल बीएसएफ आर्टी रेजीमेंट के साथ बारामूला पर तैनात थे. 12:20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी.

उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। देश के लिए उत्तराखंड का एक लाल और शहीद हो गया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है जिसका भारतीय सेना डटकर सामना कर रही है। तंगधार में घरों का खाली कराया गया है।

 
 
 
शेयर करें !
posted on : November 13, 2020 10:48 am
<
error: Content is protected !!