उत्तराखंड : डॉक्टरों के 600 पद खाली, सरकार ने दिया इतने लाख वेतन का ऑफर, फिर भी…

देहरादून : राज्य में डॉक्टरों के 600 से अधिक पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार कई बाद प्रयास कर चुकी है, लेकिन डॉक्टर ज्वाइन करने को तैयार ही नहीं हैं। सरकार ने डॉक्टरों को संविदा पर तैनाती का फैसला लिया। उनके 4 लाख रुपये महीने का भारी-भरकम रकम भी तय की गई। बावजूद डॉक्टर आने को तैयार नहीं हैं। केवल 40 डॉक्टर ही इंटरव्यू देने पहुंचे।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार के चार लाख प्रति माह वेतन के आकर्षक ऑफर को देख कर 40 डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित समिति डॉक्टरों का साक्षात्कार ले रही है।

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 (58%) पद खाली हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘यू कोट, वी पे’ योजना शुरू की है। इसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह चार लाख तक वेतन का ऑफर दिया गया है।

कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जन, आर्थो, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ पदों के लिए उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 40 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए साक्षात्कार चल रहा है। एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन करने के बाद सूची विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : February 17, 2023 11:12 am
error: Content is protected !!