उत्तराखंड: वाह सरकार, गजब करते हो, पहले चारधाम यात्रा शुरू, फिर स्थगित

देहरादून: सरकार भी कमाल करती है। सुबह कुछ आदेश देती है और शाम को अपना ही आदेश बदल देती है। चारधाम यात्रा को लेकर सुबह शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बाकायदा बयान दिया। आदेश भी जारी किए कि तीन जिलों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोली जा रही है।

लेकिन, शाम होते-होते उन्होंने उस बात से इंकार कर दिया और अब आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि चारधाम यात्रा फिलहाल स्थिगित रहेगी।सवाल यह नहीं है कि आदेश बदला गया है। सवाल यह है कि आखिर सरकार क्यों बार-बार आदेश बदल रही है।

उत्तराखंड : 15 जून से इन जिलों के लिए शुरू होगी चारधाम यात्रा

इन नियमों का करना होगा पालन

उत्तराखंड : 15 जून से इन जिलों के लिए शुरू होगी चारधाम यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन

चार धाम यात्रा को लेकर इससे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी बाकायदा बयान दिया था कि 15 जून से चारधाम यात्रा होगी, लेकिन फिर वो भी अपनी बात से पलट गए। आखिर ऐसा क्या है कि सरकार अपने ही आदेशों पर टिकी नहीं रह पा रही है।

शेयर करें !
posted on : June 15, 2021 11:35 am
error: Content is protected !!