उत्तराखंड मौसम अलर्ट : इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने का अनुमान

देहरादून: राज्य में लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी 150 के करीब ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। मैदान में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के तजा अलर्ट के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और  नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। लगातार हुई बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में कई सड़कें बंद हैं, जिंकू खोलने का काम लगातार जारी है। हालांकि अब भी बारिश के कारण मार्गों के बंद होने का सिलसिला भूस्खलन के कारण जारी है।

शेयर करें !
posted on : July 15, 2021 8:50 am
<
error: Content is protected !!