उत्तराखंड : UKPSC ने 238 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आज सोमवार को एक और भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। UKPSC द्वारा सीधी भर्ती के लिए कुल 238 पदों पर यह ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदी रक्षक के इन पदों के लिए 5 दिसंबर 2022 तक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UKPSC Jail Guard Recruitment 2022: जेल बंदी रक्षक के 238 पदों पर सीधी भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदी रक्षक के 238 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 214 पद पुरुष और 24 पद महिला जेल बंदीरक्षक के लिए हैं।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) पास अनिवार्य है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान होना अनिवार्य है।

शारीरिक मापदंड

पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 160 सेंटीमीटर एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 157.5 सेंटीमीटर अनिवार्य है। वजन न्यूनतम 55 किग्रा अनिवार्य है।

सीने की माप बिना बुलाए 78.8 सेंटीमीटर और फुलाने पर 83.8 सेंटीमीटर अनिवार्य है। पर्वतीय क्षेत्र, अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए बिना बुलाए 76.3 सेंटीमीटर और फूल आने पर 81.3 सेंटीमीटर अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और पर्वतीय क्षेत्र तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 147 सेंटीमीटर अनिवार्य है। सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए वजन कम से कम 45 किलो अनिवार्य है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें क्वालीफाई करने के लिए सभी आइटम में न्यूनतम 50 अंक लाना अनिवार्य है। इसमें 20 अंक की बॉल थ्रो, 20 अंक की लंबी कूद, 20 अंक के चिनिंग अप, 20 अंक के दंड और बैठक, और 20 अंक की दौड़ शामिल है।

बॉल थ्रो कम से कम 50 मीटर, लंबी कूद कम से कम 13 फीट, चिनिंग अप (बीम) कम से कम 5 बार, बैठक कम से कम 2 मिनट में 50, दंड कम से कम 4 मिनट में 25 और दौड़ 3 किलोमीटर ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट में अनिवार्य होगा।

महिलाओं के लिए 50 नंबर के चिनिंग अप (बीम) और 50 नंबर की दौड़ होगी। इसमें कम से कम 5 बार चिनिंग अप (बीम) और अधिकतम 15 मिनट में 2 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है।

शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के अंकों को जोड़कर फाइनल मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन किया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। वही इन पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति के समय आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त छूट मिलेगी।

उनकी आयु गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी। जबकि पहली बार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों को 5 वर्ष तक की छूट नियमानुसार मिलेगी।

शेयर करें !
posted on : November 14, 2022 2:49 pm
error: Content is protected !!