बड़ी खबर: फिर लगा महंगाई का करंट, महीने के पहले ही दिन इतना महंगा हुआ सिलेंडर, अब नहीं खाती महंगाई डायन

देहरादून: महंगाई कमर तोड़ रही है। डीजल-पेट्राल से लेकर हर क्षेत्र में महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल पहले ही लोगों की कमर तोड़ रहा है। खाने के तेल से लेकर दालें और अन्य सामग्री महंगी हो गई है। लोगों की रसोई का बजट पहले ही बिगड़ा हुआ था। अब फिर से रसोई गैस महंगी हो गई है।

15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर अब तक 50 रुपये महंगा हो चुका है। आज से फिर सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों Big news: Then the current of inflation felt, the cylinder became so expensive on the first day of the month, now the inflation witch does not eatमें 25 रुपये का इजाफा किया था।

बढोत्तरी के बाद गैस के दाम अब अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर का दाम उत्तराखंड में बढ़कर 904 रुपये हो गया है। बता दें जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी।

उत्तराखंड में 31 अगस्त तक 879 रुपये था, जो अब बढ़कर 904 रुपये हो गया है। पिछले करीब आठ महीने में गैस सिलेंडर करीब 200 रुपये महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 884.5 रुपये पर पहुंच गयी। साल 2021 में फरवरी में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये हो गया। इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था।

तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है। हर राज्य में टैक्स अलग.अलग होता है। इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है। मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ग्राहकों को एक साल में 12 घरेलू सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर खपत करता है तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है।

शेयर करें !
posted on : September 1, 2021 1:57 pm
error: Content is protected !!