टेस्ट में बच्चे से पूछा 5 नंबर का सवाल, जवाब पर गुरुजी ने दिए 10 नंबर

 

बच्चे कई बार बड़ों को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए कई तरह के टैलेंटेड बच्चों के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस बार एक बच्चे के स्कूल के टेस्ट की कॉपी का फोटो बहुत वायरल हो रहा है।

ये फोटो स्कूली बच्चे के टेस्ट की कापी के पन्ने की है। इसमें जो सवाल पूछा गया, उसका जवाब बच्चे ने कुछ ऐसे अंदाज में दिया कि पढ़़कर गुरुजी भी पहले चकरा गए। लेकिन, जब उन्होंने बच्चे के तर्क को पढ़ा तो खुद दोगुने नंबर देने से नहीं रोक सके।

सोशल मीडिया पर एग्जाम में दिया गया एक बच्चे का ये जवाब काफी वायरल हो रहा है । जिसके जवाब को जानने के बाद लोग उस बच्चे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एग्जाम पेपर वायरल हो रहा है। इसे आइपीएस रूपीन शर्मा ने ट्विट किया है। कई अन्य लोग भी उसे वायरल कर रहै हैं।

सवाल लिखा था कि चांद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति कौन था ? बच्चे ने जवाब में लिखा- बाहुबली। गुरुजी ने जवाब के लिए बच्चे को दोगुने नंबर भी दे दिए।

उत्तर में लिखा था- बाहु (arm), बली (strong)

शेयर करें !
posted on : August 6, 2021 11:47 am
error: Content is protected !!