प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और वसूली से अभिभावक परेशान

हिसार: कोरोना से कई लोगों के काम और धंधे पर असर पड़ा। साथ ही साथ स्कूली शिक्षा में भी कई बदलाव आए। इस समय बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ी पर इससे खर्चों पर कोई भी कमी नहीं आई है।

प्राइवेट स्कूल पूरी फीस तो वसूल ही रहे हैं पर अब किताबों को बदलकर पेरेंट्स पर दूसरा बोझ भी डाल रहे हैं। इस कड़ी में कई स्कूल काम करे रहे प्राइवेट पुस्तक भंडारों से मिलकर पुस्तकें बदल रहे हैं।

ताकि ये कहीं ओर न मिले और स्कूल का इसका कमीशन मिले। इसी प्रकार का एक किस्सा सेंट जेवियर्स स्कूल का है, जहां पर परेशान पेरेंट्स ने सीएम हेल्पलाइन के जरिए स्कूल की मनमानी तरीके की लूट के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

शेयर करें !
posted on : February 24, 2022 6:08 pm
<
error: Content is protected !!