posted on : जून 31, 2022 10:46 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: बाइक सवार सेना के जवानों पर गुलदार का हमला

लैंसडाउन : पौड़ी जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। लैंसडाउन में भी एक बार और गुलदार की धमक से दहशत बन गई है।

लैंसडाउन रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि 29 अक्तूबर की देर शाम करीब 7:45 बजे नायक ललित मोहन (33) पुत्र महेशानंद बाइक से अपने एक साथी के साथ जीआरआरसी लैंसडाउन में कंपनी रिपोर्टिंग ड्यूटी से लौट रहे थे।

लैंसडाउन में एक गुलदार ने ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार सैनिक पर झपट्टा मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक सवार युवक ने बाइक तेज दौड़ाई और गुलदार से दोनों की जान बचाई।

सैनिक का उपचार सैन्य चिकित्सालय में किया जा रहा है। गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है। वन विभाग और सेना के गश्ती दल ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

error: Content is protected !!