देखें VIDEO- CBSE से जुडी बड़ी खबर : 10वीं, 12वीं के छात्रों की टेंशन खत्म, इस दिन होगी परीक्षा

नई दिल्ली : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं की तारीखों का एलान हो हग्या है। परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक विडियो संदेश के माध्यम से तारीख का ऐलान किया है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अब करीब 29 विषयों की परीक्षा होंगी। परीक्षा सिर्फ मुख्यविषयों की होगी जो अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए जरूरी है। बचे हुए पेपर में से मुख्य पेपर की परीक्षा होगी। इसका मतलब यह हुआ कि 10वीं की परीक्षा दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी, बाकी के लिए नहीं।

वहीं, 12वीं की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। शुरू में जब सीबीएसई के सचिव अनुरागठ त्रिपाठी की ओर से जानकारी दी गई थी कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी तो एक भ्रम पैदा हो गया था जिसे सीबीएसई ने नोटिस जारी करके दूर किया। सीबीएसई के नोटिस में कहा गया कि 1 अप्रैल के सर्कुलर के मुताबिक 10वीं की परीक्षा होगी। यहां पर यह समझ लेना जरूरी है कि दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी देश में 10वीं की मुख्य परीक्षाएं हो गई थीं। ऐसे में पूरे देश के लिए 10वीं की परीक्षा का कोई सवाल नहीं है क्योंकि अब सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा होनी है।

शेयर करें !
posted on : May 8, 2020 12:43 pm
error: Content is protected !!