बड़ी खबर: ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में दिलाया पदक

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पहला गोल्ड जीत लिया है. नीरज चौपड़ा ने जैबलीन थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। वह एथलेटिक्स में देश के लिए पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। नीरज चोपड़ा पहले राउंड से ही आगे चल रहा था। अपने दूसरे थ्रो में नीरज ने 87.88 मीटर दूर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चौम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। बायडगोसज्च्ज़, पोलैंड में आयोजित 2016 आइएएएफ यू-20 विश्व चौंपियनशिप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इस पदक के साथ साथ उन्होंने एक विश्व जूनियर रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।

2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 82.23 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद भी वे 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्थान पाने में वह विफल रहे।

उनकी उम्र कम रहे गई थी। नीरज चोपड़ा खंडरा गांव, पानीपत, हरियाणा के मूल निवासी हैं। नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सम्पन्न हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

error: Content is protected !!