बड़ी खबर: अभी टला नहीं है खतरा, फिर बढ़े कोरोना के मामले, रहें सावधान

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर अभी टली नहीं है. तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ रहा है. देश में दो दिन बाद एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,157 नए कोरोना केस आए और 518 संक्रमितों की जान चली गई है.

इससे पहले शनिवार को 38,079 और शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1365 एक्टिव केस कम हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 17 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

बीते दिन 51 लाख 1 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 39 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

शेयर करें !
posted on : July 18, 2021 10:29 am
<
error: Content is protected !!