BIG BREAKING : उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, 950 रिकॉर्ड नये मामले

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना एक के बाद एक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। आज कोरोना के 950 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 23,961 मामले आ चुके हैं।

 

राज्य में 15982 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 7575 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 330 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।

 

आज राज्य में अल्मोड़ा में 32, बागेश्वर में 7, चमोली में 30, चम्पावत में 14, देहरादून 226, हरिद्वार 133 और नैनीताल में 113 मामले आए हैं। पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ 8, रुद्रप्रयाग 17, पौड़ी में 55, यूएस नगर में 175 और उत्तरकाशी में 69 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 5, 2020 2:40 pm
error: Content is protected !!