उत्तराखंड ब्रेकिंगः ये तीसरी लहर नहीं तो क्या है, आज 3848 नए मामले, राजधानी में कोरोना बेकाबू

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार नए मामले 3000 के पार पहुंच रहे हैं। जहां दो दिन पहले 3005 नए केस आए थे। वहीं, शनिवार को 3848 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले अब 14892 पर पहुंच गए हैं। कुल आंकड़ा 367272 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7440 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चम्पावत 67, देहरादून 1362, हरिद्वार 641, नैनीताल 719, पौड़ी 168, पिथौरागढ़ 50, रुद्रप्रयाग 26, टिहरी 109, ऊधमसिंह नगर 412 और उत्तरकाशी में 28 नए मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : January 15, 2022 6:05 pm
<
error: Content is protected !!