उत्तराखंड को बड़ी राहत, 24 घंटे में केवल 156 मामले, इतने लोगों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के अब 2753 एक्टिव मामले रह गए हैं। अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 93777 पहुंच गया है। इसके साथ ही कुल 88196 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। हालांकि चिंता की बात मौत का आंकड़ा है।

राज्य में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से कम होने लगा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले कम हो गए हैं। आज कोरोना के मात्र 156 मामले सामने आए हैं। जबकि इसके मुकाबले करीब पांच गुना अधिक 523 लोग ठीक होगर अपने घर गए हैं।

आज भी कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। कुल आंकड़ा बढ़कर 1578 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मौत के आंकड़ों को कम करने के प्रयास कर रहा है। रिकवरी रेट 94.05 प्रतिशत पहुंच गया है। पाॅजिटिविटी रेट 4.90 प्रतिशत रह गया है।

शेयर करें !
posted on : January 11, 2021 12:45 pm
error: Content is protected !!