उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना का कोहराम, आज आए 1292 मामले, इन जिलों में कहर

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। प्रदेश में हर रोज लगातार हजार से ज्यादा संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं। बीते कल जहां कोरोना के 1413 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो आज भी 1292 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 05 लोगों की जान गई है।

इनमे देहरादून के गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज, एम्स ऋषिकेश में 3 और पौड़ी में एक मरीज की मौत हुई। वहीं, 294 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5009 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 441 नए मामले सामने आए हैं। वही हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, उधम सिंह नगर में 193, अल्मोड़ा में 36, उत्तरकाशी में 09, चंपावत में 07, चमोली में 15, पिथौरागढ़ 12, टिहरी में 28 बागेश्वर में 07 और रुद्रप्रयाग में 14 मामले सामने आये हैं।

शेयर करें !
posted on : January 10, 2022 6:04 pm
error: Content is protected !!