UTTARAKHAND BREAKING :CM त्रिवेंद्र का बड़ा फैसला, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश

DEHRADUN : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। CM Trivendra Rawat ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। बनभूलपुरा में मौलवी को क्वारंटीन करने की सूचना के बाद वहां सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिसका सीएम ने संज्ञान लिया है। नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गये है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वनभूलपुरा क्षेत्र में कल की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव एवं गृह सचिव उत्तराखण्ड को कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है. 

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया था। इस दौरान लोगों ने कोरोना की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध किया था।

टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात कही तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर करीब तीन बजे इस क्षेत्र में सैंपल लेने पहुंची थी। लेकिन तभी वहां लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया।

शेयर करें !
posted on : April 13, 2020 10:23 am
error: Content is protected !!