उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोराना के 7 और मामलों से हड़कंप, गर्भवती की मौत, रिपोर्ट पाॅजिटिव

देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह सात और मामले आने से हड़कंप मच गया है। तीन मामले चमोली जिले के गैरसैंण और चार मामले ऋषिकेश में पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं दून अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की मौत हो गई। कोरोना जांच में महिला की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव बताई जा रही है।

हालांकि अब तक सरकारी स्तर पर बयान जारी नहीं किया गया है। उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। रविवार को सुबह सात कोरोना के नए मामले सामने आए। इसमें चार एम्स ऋषिकेश में और तीन चमोली जिले के गैरसैंण में कोरोना के मरीज मिले हैं।

दून अस्पताल में मृतक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन ने शव के अंतिम संस्कर को प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दी है। महिला का भाई और पति अस्पताल में भर्ती हैं। आढ़ती का मुनीम भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। तीन दिन पहले मुनीम का बेटा कोरोना पॉजिटिव निकला था।

शेयर करें !
posted on : May 24, 2020 5:18 am
error: Content is protected !!