BIG NEWS : शादी में शामिल हुए थे 70 लोग, दो की कोरोना से मौत, दूल्हा-दुल्हन पाॅजिटिव

देहरादून: कोरोना में लापरवाही भारी पड़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। सरकार पहले ही शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या निर्धारित कर चुकी है। बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद सभी नियमों को पालन नहीं किया जा रहा है। राजधानी देहादून में पिछले दिनों हुई एक शादी में शामिल दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मामले का खुलासा दूल्हा-दुल्हन के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद हुआ।

दूल्हा-दुल्हन के कोरोना पाॅजिटिव
सेना के अधिकारी की बेटी की शादी 20 नवम्बर को मर्चेंट नेवी में तैनात युवक से हुई थी। शादी देहरादून के कोतवाली इलाके में हुई थी। शादी के बाद दोनों को हिमाचल जाना था। दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पाॅजिटिव पाए गए।

दो की मौत
इसके बाद दूल्हे की मां, बहन, मौसा, मौसी, मामा, मामी समेत 9 लोग भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि बीच मौसा की अहमदाबाद के एक अस्पताल में दो दिसंबर को कोरोना से मौत हो गई। देहरादून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई।

58 लोग ट्रैस
स्वास्थ्य विभाग की अीम को सूचना मिलने के बाद शादी में आए लोगों को ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया। इस शादी में 70 लोग शामिल हुए थे। 58 लोगों को प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने ट्रेस किया है। जिनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : December 7, 2020 8:15 am
error: Content is protected !!