VIDEO : बड़े काम का है ये छाता, आप पर नहीं आ पाएगा कोरोना वायरस

बिहार : कोरोना को लेकर जब पूरी दुनिया में दहशत है। लोग इससे बचने के कई तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में बिहार के औरंगाबाद जिले के एक युवक ने कोरोना से बचाव के लिए एक ऐसा छाता तैयार किया है, जो लोगों को राहत दे सकता है। पूरी दुनिया बचाव के रास्ते ढूंढ रही है। एक छोटे-से गांव से निकलकर आई इतनी बड़ी खोज की खबर आज चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।

युवक ने कोरोना से बचाव के लिए प्रोटेक्टिव अंब्रेला बनाया है। जो दिखने में तो साधारण छाते की तरह है, लेकिन, इस छाते की खासियत यह है कि छाता खुलने के साथ ही आपके पूरे शरीर को सेनिटाइज कर देता है। साथ ही हैंड सेनिटाइजिंग की अलग से छाते के भीतर ही सुविधा है। इतना ही नहीं मास्क और दूसरी खूबियों को भी इसमें शामिल किया गया है। जो कोरोना से बचाव में भीड़भाड़ लाले इलाकों में काम आ सकता है

शेयर करें !
posted on : April 3, 2020 9:25 am
error: Content is protected !!