उत्तराखंड: ये फेक न्यूज है, इस पर भरोसा ना करें

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से धाम की यात्रा दो दिनों के लिए रोके जाने की खबरों को गलत बताया है। पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है। इसमें पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज का खुलासा किया है।

पुलिस ने बताया है कि यह एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है कि वीवीआईपी दौरे के कारण दिनांक 3, 4 और 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है। यह एक आधारहीन और झूठी खबर है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवम्बर को बन्द हो रहे है।

तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी। श्रद्धालु केदारनाथ आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। लगातार इस तरह की खबरें फैलाई जा रही है।

शेयर करें !
posted on : November 1, 2021 11:32 am
<
error: Content is protected !!