कही फंसें हैं तो…यहांं करें क्लिक, मिलेगा घर वापसी का रास्ता

केंद्र सरकार से प्रवासी छात्रों, मजदूरों पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को अपने घर जाने की छूट मिलने के बाद, उत्तराखंड सरकार ने इस पर काम शुरू तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुख्य सचिव को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का विवरण जुटाने और उनको वापस के निर्देश दिए।

यहां करें क्लिक…http://smartcitydehradun.uk.gov.in/

CM त्रिवेंद की मानें त, ज्यादातर प्रवासी पहले ही उत्तराखंड लौट आए हैं। उनके अनुसार केवल करीब डेढ़ हजार और लोग ही बाहर फंसे हैं। उन्होंने ही घर आने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है। इसके चलते सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटा रही है। 

ये भी है रास्ता…http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php

आलम यह है कि एक ओर सरकार कह रही है कि बाहर बहुत कम लोग फंसे हैं। सरकार से केवल डेढ़ हजार लोगों ने ही संपर्क किया है। हकीकत यह है कि सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है । कई युवा लगातार सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारियों से फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, उनको सरकार की ओर से कोई जवाब ही नहीं मिलता उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण भारत से मुंबई और दूसरे राज्यों समेत दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोग फंसे हुए हैं । जिनमें ज्यादातर प्राइवेट जॉब करने वाले और पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में गए युवा शामिल हैं।

शेयर करें !
posted on : April 30, 2020 7:34 am
error: Content is protected !!