उत्तराखंड : BJP को चैंपियन का चैलेंज, मंत्री नहीं बनाया तो भगुतना होगा परिणाम

देहरादून: BJP विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। कभी उत्तराखंड को गाली देते हैं, तो कभी पत्रकारों को धमकाते नजर आते हैं। विधायक को जमीन में गाढ़ने की धमकी हो या फिर गोली कांड या हथियार लहराने और या फिर लड़कियों के साथ जबरन ठुमके लगाने का मामला हो। कांग्रेस में थे तो वहां टेंशन देते रहे। अब भाजपा में हैं तो यहां भी टशन देने का काम कर रहे हैं।

चैंपियन ने अब भाजपा और सरकार को ही चैलेंज दे दिया है। चौंपियन ने खुद को कैबिनेट मंत्री बनाने का दबाव बनाया है और उसके लिए ऐसा दांव चला, जिसमें चैंपियन खुद भी खुलेआम शामिल रहे। खानपुर विधायक चैंपियन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर मौजूद थे। गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने चैंपियन को मंत्री नहीं बनाए जाने पर सरकार को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

इस दौरान विधायक प्रणव सिंह ने एक बाद भी गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों को बोलने से नहीं रोका। कुंवर प्रणव चैंपियन के समर्थकों ने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन काबिल हैं, लेकिन उनको स्थान नहीं दिया जा रहा हैं। इस मामले पर विधायक ने कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि गुर्जर सभा की मांग है।

उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज से अगर मंत्री बनाया जाएगा, तो फायदा होगा। बड़ा सवाल यह है कि गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों को विधायक रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी रोकने का प्रयास नहीं किया। बल्कि, चुपचाप सुनते रहे। कहा भी यह भी जा रहा है कि यह पत्रकार वार्ता चैंपियन ने ही आयोजित कराई थी, लेकिन मोहरा किसी और को बना दिया।

जिस तरह से गुर्जर महासभा ने चेतावनी दी और चैंपियन चुप्पी साधे रहे। उससे एक बार फिर भाजपा संगठन भी असमंजस में है। इतना ही नहीं चैंपियन ने पार्टी के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है। अब देखना होगा कि इस पर भाजपा क्या एक्शन लेती है।

शेयर करें !
posted on : October 29, 2021 3:37 pm
error: Content is protected !!