उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, शिक्षकों को मिलेगी राहत, बनेंगे प्रधानाचार्य

देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने के लिए शिथलीकरण नियमावली अपनाई जाएगी, जिसके तहत प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाएगा। इस फैसले का शिक्षक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर अपनी सहमति दे दी है। अगली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग जायेगी। आपको बता दें कि लंबे समय से प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए शिक्षक शिथिलीकरण दिए जाने की मांग कर रहे थे।

शिक्षकों की मांग पर अब शिक्षा मंत्री के बाद मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी।अगली कैबिनेट बैठक में इस मामले पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों के प्रमोशन की राह खुल जाएगी। इससे लंबे समय से प्रमोशन को इंतजार कर रहे शिक्षकों का प्रमोशन हो जाएगा।

शेयर करें !
posted on : October 13, 2021 4:36 pm
error: Content is protected !!