DM मंगेश घिल्डियाल ने पेश की मिसाल, 17 किलोमीटर पैदल पहुंचे गंगी

  • DM मंगेश घिल्डियाल पहाड़ी रास्तों पर 17 किमी की पैदल दूरी तयकर सीमांत गांव गंगी पहुंचे.

  • PM मोदी की टीम में IAS मंगेश घिल्डियाल.

टिहरी: टिहरी जिले के DM मंगेश घिल्डियाल जिस भी जिले में रहे। लोगों के दिलों में बस गए। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को हाल में चार साल के लिए पीएमओ में प्रतिनियुक्ति मिली है। हालांकि उनको अभी राज्य सरकार ने रिलीव नहीं किया है। लोगों के दर्द को समझने और उसके समाधान के लिए वो जाने जाते हैं। अपने अब तक के तीन जिलों बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी के वर्तमान कार्यकाल में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने शानदार काम किए हैं। 

PM मोदी की टीम में IAS मंगेश घिल्डियाल समेत इन 3 AIS को बड़ी जिम्मेदारी

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार DM मंगेश घिल्डियाल पहाड़ी रास्तों पर 17 किमी की पैदल दूरी तयकर सीमांत गांव गंगी पहुंचे। गांव पैदल पहुंचने की बात सुनकर ग्रामीण उन्हें देखकर हैरान रह गए। इस दौरान गांव पहुंचकर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। DM मंगेश घिल्डियाल ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को तीन माह से यातायात के लिए बंद पड़ी घुत्तू-रीह-गंगी सड़क जल्द खोलने के निर्देश दिए।

भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में बीते 10 अगस्त को बारिश से भारी नुकसान हुआ था। गांव के बीचों बीच बहने वाला गदेरा उफान पर आने से दस लोगों के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। तीन गोशाला ढहने से 15 पशु भी मलबे में दबकर जिंदा दफन हो गए थे। पेयजल लाइन, घराट, संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। 

बड़ी खबर : बेरोजगारों के हक पर ‘कुंडली’, किसके कहने पर रोकी 7000 पदों पर भर्तियां ?

निर्माणाधीन 20 किमी घुत्तू-रीह-गंगी सड़क मार्ग भी आपदा से क्षतिग्रस्त होकर जुलाई से यातायात के लिए बाधित है। DM मंगेश घिल्डियाल और सीडीओ अभिषेक रूहेला रविवार को पैदल दूरी तय कर गंगी गांव पहुंचे थे। DM मंगेश घिल्डियाल ने अधिकारियों को सड़क जल्द खोलने के निर्देश दिए। सड़क पर पीएमजीएसवाई ने सोमवार से कार्य शुरू कर दिया है। DM मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आपदा प्रभावित सभी परिवारों को मुआवजा राशि पहले ही दे दी गई है। अन्य सुविधाएं ही जल्द सुचारू कराई जाएंगी।

यह भी देखें…

शेयर करें !
posted on : September 15, 2020 12:41 pm
error: Content is protected !!