Corona का कहर : दो और पॉजिटिव, उत्तरकाशी के इस मरीज से सीखें

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिनों में करीब 16 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 113 पहुंच गई है। लगातार सामने आ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि सरकार का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है। जबकि, हकीकत यह है कि उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में कोरोना स्टिंग के मामले में सबसे निचले पायदान पर है।

कोरोना का नया मामला उत्तरकाशी जनपद में दिल्ली से लौटे युवक और हरिद्वार जनपद के रुड़की में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 113 पहुंच गया है। वहीं, इनमें से अब तक 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उत्तरकाशी में मिला कोरोना संक्रमित मरीज विगत 16 मई को दिल्ली से तीन लोगों के साथ आया था। तीनों में बुखार के लक्षण होने के बाद जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। इनमें एक 38 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बाकी दो लोगों में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

उत्तरकाशी जिले में कोरोना का जो ताजा मामला सामने आया है। उसने मिसाल भी पेश की है। दरअसल, दिल्ली से लौटने के बाद इस युवक ने अपने घर जाने के बजाय सीधे जिला अस्पताल का रुख किया और खुद ही डॉक्टरों से जांच के लिए अनुरोध किया। उसके दो साथियों की स्कैनिंग के बाद तीनों को अस्पताल में ही भर्ती कर दिया गया।

जांच में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की नेगेटिव और एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समझदारी दिखाने से युवक ने अपने परिवार के साथ ही अपने गांव को ही कोरोना से बचा लिया।

शेयर करें !
posted on : May 20, 2020 6:36 am
error: Content is protected !!